img 20230207 wa0371
img 20230207 wa0371

संसद के बजट सत्र के दौरान अडाणी के मुद्दे को लेकर जारी हंगामे के बीच चितौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में दिया बड़ा बयान, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीपी जोशी ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तुलना माता शबरी और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से कर सियासी गलियारों में बटोरी सुर्खियां, यही नहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना भी, जोशी ने कहा- ‘आज हम अगर संयुक्त सत्र की बात करें तो आदरणीय राष्ट्रपति महोदय जब संसद में कर रही थीं प्रवेश, तो जैसे त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए खड़ी थीं माता शबरी, वैसे ही भगवान श्री राम माता शबरी का स्वागत करने के लिए खड़े थे संसद के गेट पर, और कर रहे थे उनका अभिनंदन और स्वागत,’ वहीं जोशी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- कोई पैदल चलकर भी भारत को नहीं जोड़ पाता और कोई इरादों के साथ पूरी दुनिया को जोड़ लेता है, इसीलिए कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, भारत जोड़ने की बात करते हो, पहले राजस्थान में दो लोगों को जोड़कर तो दिखाओ, जहां कोई एक को कोरोना कह रहा है तो कोई दूसरे पर जादूगर बोलकर बोल रहा है हमला, जिसका समय पर पाणिग्रहण संस्कार नहीं हो पाता है, वही कर सकता है इस तरह के काम,’ चर्चाएं हैं कि आने वाले दिनों में मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान राजस्थान से दो चेहरों को मिल सकती है जगह, ऐसे में सीपी जोशी द्वारा पीएम मोदी का यह गुणगान मोदी कैबिनेट का नया ब्राह्मण-जनरल चेहरा होने का माना जा रहा प्रयास

Leave a Reply