योगी धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग- राहुल के बयान पर बोले आदित्यनाथ- खत्म होने वाला है अस्तित्व

भाजपा देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है, योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते, वो अपने मठ का कर रहे हैं अपमान- राहुल गांधी, कांग्रेस ने आस्था के साथ हमेशा किया है खिलवाड़, कांग्रेस तो रामसेतु को कल्पना बताती रही है, भगवान कृष्ण के अस्तित्व को भी नकारती रही है, जनता ने सबक सिखाया और आज कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने की तरफ जनता लेकर चली गई- सीएम योगी आदित्यनाथ

राहुल के बयान पर बोले आदित्यनाथ
राहुल के बयान पर बोले आदित्यनाथ

Rahul Gandhi V/S Yogi Aadityanath. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब यूपी सीएम योगी ने अपने त्रिपुरा दौरे के दौरान बिना नाम लिए ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. यहां तक कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व ही अब मिटने के करीब पहुंच गया है. बता दें, राहुल गांधी ने सोमवार को योगी पर हमला करते हुए कहा था कि यूपी में अधर्म हो रहा है. यही नहीं राहुल गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ठग तक भी बता दिया.

दरअसल, बीते सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सामाजिक संगठनों के ‘भारत जोड़ो अभियान’ कार्यक्रम में कहा कि भाजपा देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. कार्यक्रम में मौजूद एक महिला ने राहुल से सवाल किया था कि उत्तर प्रदेश में जो ‘धर्म की आंधी’ चल रही है, इस स्थिति में कांग्रेस क्या करेगी? राहुल गांधी ने कहा कि योगी जी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. राहुल ने यहां तक कह कि योगी आदित्यनाथ अपने मठ का अपमान कर रहे हैं, वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने खोला PM मोदी और अडाणी की दोस्ती का राज! बताया कैसे मिलते हैं सरकारी कॉन्ट्रेक्ट्स

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी है, यह धर्म नहीं है. मैंने इस्लाम के बारे में पढ़ा, ईसाई धर्म के बारे में पढ़ा है, यहूदी धर्म के बारे में पढ़ा है, बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ा है और हिंदू धर्म तो मैं समझता हूं, लेकिन कोई धर्म नहीं कहता है कि नफरत फैलाओ. राहुल ने कहा कि जैसे ही व्यक्ति तपस्या करना बंद कर देता है तो उसके लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, जबकि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसके विपरीत हैं.

वहीं त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आस्था के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है. कांग्रेस तो रामसेतु को ही कल्पना बताती रही है. रामसेतु को ही तोड़कर भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर रही थी. यही नहीं भगवान कृष्ण के अस्तित्व को भी कांग्रेस नकारती रही है, जैसे अस्तित्व केवल इन्हीं का है. जनता ने सबक सिखाया और आज कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने की तरफ जनता लेकर चली गई है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी याद रखें कि वो खुद, मां सोनिया गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं- BJP का पलटवार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में भी कांग्रेस वाले बाधा बनते थे। जब राममंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था, तब कांग्रेस उसके खिलाफ आंदोलन कर रही थी. आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जबकि राममंदिर के निर्माण में भी बैरियर यही लोग थे. ये लोग ये लोग विकास में बैरियर हैं. आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक और पूरब से पश्चिम तक विकास का काम हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में भी हाईवे बन रहे हैं. हर राज्य में रेल पहुंच रही है और हर राज्य में आईआईटी और आईआईएम का निर्माण हो रहा है.

Leave a Reply