Pinaki Misra Latest News – जीवन में कभी भी अच्छी शुरुआत की जा सकती है. अगर इरादे मजबूत हो और सुलझा हो तो उम्र इसमें बाधा नहीं पहुंचा सकता है. चाहे करियर हो या पढाई हो या फिर विवाह ही क्यों न हो, एक अच्छी शुरुआत कभी भी की जा सकती है. अभी हाल ही में पिनाकी मिश्रा चर्चा में है. उन्होंने 65 की उम्र में टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा से जर्मनी में विवाह रचाया. हालांकि उनका विवाह पहले भी हो चुका था पर वह अधिक समय तक नहीं चल पाया था और उनका कुछ वर्षो के बाद तलाक हो गया था. अब उन्होंने दूसरी शादी की है और अपने जीवन की नई शुरूआती की है. ऐसे में कई लोगो के मन में होगा कि पिनाकी मिश्रा कौन है, तो आइये, यहां पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के सांसद पिनाकी मिश्रा के जीवन परिचय (Pinaki Misra Biography in Hindi) पर नजर डालें.
पिनाकी मिश्रा की जीवनी (Pinaki Misra Biography in Hindi)
पूरा नाम | पिनाकी मिश्रा |
उम्र | 65 साल |
जन्म तारीख | 23 अक्टूबर 1959 |
जन्म स्थान | ओडिशा के कटक |
शिक्षा | बी.ए.(ऑनर्स) इतिहास, एल.एल.बी. |
कॉलेज | सेंट स्टीफन कॉलेज |
वर्तमान पद | ओडिशा के पुरी के पूर्व सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | बीजू जनता दल |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | लोकनाथ मिश्रा |
माता का नाम | बीनापानी मिश्रा |
पत्नी का नाम | संगीता मिश्रा (पहली पत्नी)
महुआ मोइत्रा (दूसरी पत्नी) |
बच्चें | एक बेटा और के बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 12, फॉरेस्ट पार्क, भुवनेश्वर |
वर्तमान पता | 202, गोल्फ लिंक्स, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 09437033059 |
ईमेल | pinakimisra[at]gmail[dot]com |
पिनाकी मिश्रा का जन्म और परिवार (Pinaki Misra Birth & Family)
पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को ओडिशा के कटक में हुआ था. पिनाकी मिश्रा के पिता का नाम लोकनाथ मिश्रा था जबकि उनकी माता का नाम बीनापानी मिश्रा था. पिनाकी मिश्रा के पिता राजनीति में सक्रिय थे. वह राज्यसभा सदस्य रह चुके थे. इसके साथ ही वे असम और नागालैंड के राज्यपाल भी रह चुके थे. वे 1991 से लेकर 1997 तक असम के राज्यपाल थे जबकि बाद में उन्होंने वर्ष 1992 से 1993 तक नागालैंड के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार संभाला था.
पिनाकी मिश्रा के चाचा रंगनाथ मिश्रा भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके थे.
पिनाकी मिश्रा का विवाह जनवरी 1984 में संगीता मिश्रा हुआ था. जिनसे उन्हें दो संतान भी हुए है. पर उनका विवाह अधिक समय तक नहीं टिका और दोनों का तलाक हो गया. इसी के बाद अभी मई 2025 में उन्होंने टीएमसी नेत्री महुआ मोइत्रा से जर्मनी में दूसरी शादी कर ली है. इस समय पिनाकी मिश्रा की आयु 65 वर्ष हो रही है. पिनाकी मिश्रा हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है. पिनाकी मिश्रा पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
पिनाकी मिश्रा की शिक्षा (Pinaki Misra Education)
पिनाकी मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से ली है. बाद में उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में बीए (ऑनर्स) किया और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से वर्ष 1983 में एलएलबी किया.
पिनाकी मिश्रा का राजनीतिक करियर (Pinaki Misra Political Career)
पिनाकी मिश्रा उड़ीसा के प्रतिष्ठित परिवार से आते है. जहाँ उनके पिता राज्यपाल रह चुके है, तो वही उनके चाचा सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रह चुके है. स्वयं पिनाकी मिश्रा भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उन्होंने अब तक भारत के लगभग सभी उच्च न्यायालयों और प्रमुख न्यायाधिकरणों में मुकदमों की पैरवी कर चुके है. एक वकील के तौर पर उनका अनुभव तीन दशक का रहा है और उन्हें इस क्षेत्र में महारत हासिल है. वे सुप्रीम कोर्ट के अलावे अब तक दिल्ली, बॉम्बे, जम्मू, शिमला, लखनऊ, इलाहाबाद, पटना, कटक के उच्च न्यायालयों में एक सीनियर अधिवक्ता के रूप में पेश हो चुके है. उन्हें कॉर्पोरेट कानून, विदेशी मुद्रा, सीमा शुल्क कानून आदि में विशेषज्ञता प्राप्त है.
पिनाकी मिश्रा लोकसभा में वैसे नेताओ के रूप में जाने जाते है, जो अपनी बातों को बड़े ही शांत और शालीन तरीके से रखता है. उड़ीसा में उनका राजनैतिक कद बहुत बड़ा है. राजनीति की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस से की थी. पहली बार कांग्रेस ने उन्हें 1996 में 11वीं लोकसभा चुनाव में उड़ीसा के पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया था. जिसमें उनकी जीत हुई थी.
बाद में, वो कांग्रेस छोड़कर बीजेडी (बीजू जनता दल) में आ गए. उनका नवीन पटनायक से भी अच्छा रिश्ता बना और बीजेडी ने पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2009 के आम चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार भी उनकी जीत हुई और वह दोबारा पूरी से सांसद बने.
फिर बीजेडी ने पिनाकी मिश्रा को लगातार 2014 और 2019 में पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. तीनो बार उन्हें जीत हासिल हुई और बीजेडी के सांसद के तौर पर जीतकर संसद भवन पहुंचते रहे.
2019 के आम चुनाव में उनका मुकाबला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से था पर उस चुनाव में पात्रा की हार हुई थी. हालांकि इस बार वह जीतकर सांसद बन चुके है.
2024 के आम चुनाव में पिनाकी मिश्रा को बीजेडी ने टिकट नहीं दिया और फिर इसी के बाद वे कुछ समय से राजनीति से दूर है.
पिनाकी मिश्रा समय समय पर कई केंद्रीय समितियों में सदस्य रह चुके है. वे वित्त मामलों में संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर रह चुके है. इसके अलावे वे विदेश मामले संबंधी स्थायी समिति, नागरिक उड्डयन संबंधी स्थायी समिति, कार्मिक व लोक शिकायत समिति, कानून व न्याय संबंधी स्थायी समिति, व्यापार सलाहकार समिति और वित्त संबंधी स्थायी समिति के भी सदस्य रह चुके है.
पिनाकी मिश्रा की संपत्ति (Pinaki Misra Net Worth)
2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार पिनाकी मिश्रा की कुल संपत्ति 117.47 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 2.19 करोड़ रूपये का कर्ज है.
इस लेख में हमने आपको पिनाकी मिश्रा की जीवनी (Pinaki Misra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.