भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में दिया बड़ा बयान, चार घंटे की बातचीत में माल्या ने अपनी जिंदगी, बिजनेस, किंगफिशर एयरलाइंस के पतन, कर्मचारियों की बकाया सैलरी, और कानूनी लड़ाई पर खुलकर की बात, पॉडकास्ट में विजय माल्या से सवाल पूछा कि विजय माल्या से सवाल पूछा गया कि भारत क्यों छोड़ा और ‘भगोड़ा’ टैग पर क्या कहेंगे? इस पर माल्या ने कहा- 2 मार्च 2016 को जेनेवा में FIA मीटिंग के लिए जा रहा था लंदन, मैंने तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताया कि मैं जा रहा हूं, लेकिन पासपोर्ट रद्द होने से मैं लंदन में ही अटक गया, मैं भगोड़ा नहीं, यह कोई एस्केप प्लान नहीं था, मुझे चोर कहना गलत है, वही जब विजय माल्या से पूछा कि माल्या की आज की जिंदगी और भविष्य की योजनाएं क्या हैं? इस पर उन्होंने कहा- मैं लंदन में छह कुत्तों के साथ समय बिताता हूं, आय विदेशी शराब कंपनियों से मिलती है, मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं, निष्पक्ष सुनवाई मिले, तो भारत लौटने पर करूंगा विचार,अगर जेल नसीब है, तो सामना करूंगा