Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गोडसे की विचारधारा से जुड़े लोग हैं नाथी का बाड़ा लिखने वाले,...

गोडसे की विचारधारा से जुड़े लोग हैं नाथी का बाड़ा लिखने वाले, पूनियां को आजीवन रहना पड़ेगा भूखा- डोटासरा का पलटवार: ‘नाथी का बाड़ा’ को लेकर सियासी घमासान तेज, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ‘मेरे घर के बाहर ऐसी हरकतें करने वाले लोग हैं नाथूराम गोडसे की विचारधारा से जुड़े, अगर ये सतीश पूनियां की फ़ौज में हैं तो फिर ऐसे में पूनियां को रहना पड़ेगा आजीवन भूखा, कल और परसों रात की घटना ही गांधी की विचारधारा और गोडसे की विचारधारा में बताती है बड़ा अंतर, जहां हम एक और उन युवाओं को माफ करने की बात कर रहे हैं जो है गांधी की विचारधारा, वहीं दूसरी ओर गलती करके झूठ बोलना और यह कहना कि मैंने नहीं किया है ये गलत काम, मैं इसे मानता हूं गोडसे की विचारधारा, हिंदू और हिंदुत्व में भी यही है अंतर, नफरत फैलाने का काम हिंदुत्ववादी करते है, असत्य बोलते हैं, गलत काम करके अपना सीना चौड़ा करके कहते हैं कि हमने किया है यह, जैसे कोई आतंकवादी संगठन लेता है जिम्मेदारी, वैसे ले रहे हैं जिम्मेदारी, भाजपा के किसी नेता ने इन हरकतों को नहीं बताया है गलत, दरअसल सरकार की गुड गवर्नेंस को लेकर विपक्ष के ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिससे वह सरकार को घेर सके, इसलिए वह कर रहे हैं इस तरीके की ओछी हरकतें’, डोटासरा के सीकर और जयपुर स्थित आवास पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने लिख दिया था ‘नाथी का बाड़ा’, इस घटना को लेकर डोटासरा ने आज मीडिया से की बात, वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कल लिया था सियासी संकल्प, भाजपा सरकार की वापसी नहीं होने तक शाम का खाना नहीं खाने का संकल्प

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
बाबा कहते हैं गर्मी उतार देंगे, अरे वो सीएम हैं कम्प्रेसर थोड़े हैं जो कर देंगे ठण्डा- CM योगी पर अखिलेश’वार’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर योगी-अखिलेश के बीच जुबानी जंग हुई तेज, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, ‘गर्मी उतार देंगे’ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किया पलटवार, आगरा में चुनावी रैली के दौरान बोले अखिलेश- हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं गर्मी उतार देंगे लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमारे मुख्यमंत्री सीएम हैं, कम्‍प्रेसर थोड़े हैं, जो ठंडा कर देंगे, भगवान जाने मुख्यमंत्री जी की भाषा ऐसी क्यों हो रही है, उनके बयान से लगता है हार के डर से बोखला गई है भाजपा, हमारी सरकार बनी तो यूपी में खोली जाएंगी भर्तियां, बजट में देश के किसानों के साथ हुआ है देखा, गरीब को नहीं हो रहा महसूस कि कोई बजट भी आया है लेकिन सरकार बता रही है इसे अमृत बजट, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या?’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img