गोडसे की विचारधारा से जुड़े लोग हैं नाथी का बाड़ा लिखने वाले, पूनियां को आजीवन रहना पड़ेगा भूखा- डोटासरा का पलटवार: ‘नाथी का बाड़ा’ को लेकर सियासी घमासान तेज, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ‘मेरे घर के बाहर ऐसी हरकतें करने वाले लोग हैं नाथूराम गोडसे की विचारधारा से जुड़े, अगर ये सतीश पूनियां की फ़ौज में हैं तो फिर ऐसे में पूनियां को रहना पड़ेगा आजीवन भूखा, कल और परसों रात की घटना ही गांधी की विचारधारा और गोडसे की विचारधारा में बताती है बड़ा अंतर, जहां हम एक और उन युवाओं को माफ करने की बात कर रहे हैं जो है गांधी की विचारधारा, वहीं दूसरी ओर गलती करके झूठ बोलना और यह कहना कि मैंने नहीं किया है ये गलत काम, मैं इसे मानता हूं गोडसे की विचारधारा, हिंदू और हिंदुत्व में भी यही है अंतर, नफरत फैलाने का काम हिंदुत्ववादी करते है, असत्य बोलते हैं, गलत काम करके अपना सीना चौड़ा करके कहते हैं कि हमने किया है यह, जैसे कोई आतंकवादी संगठन लेता है जिम्मेदारी, वैसे ले रहे हैं जिम्मेदारी, भाजपा के किसी नेता ने इन हरकतों को नहीं बताया है गलत, दरअसल सरकार की गुड गवर्नेंस को लेकर विपक्ष के ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिससे वह सरकार को घेर सके, इसलिए वह कर रहे हैं इस तरीके की ओछी हरकतें’, डोटासरा के सीकर और जयपुर स्थित आवास पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने लिख दिया था ‘नाथी का बाड़ा’, इस घटना को लेकर डोटासरा ने आज मीडिया से की बात, वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कल लिया था सियासी संकल्प, भाजपा सरकार की वापसी नहीं होने तक शाम का खाना नहीं खाने का संकल्प
RELATED ARTICLES