बाबा कहते हैं गर्मी उतार देंगे, अरे वो सीएम हैं कम्प्रेसर थोड़े हैं जो कर देंगे ठण्डा- CM योगी पर अखिलेश’वार’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर योगी-अखिलेश के बीच जुबानी जंग हुई तेज, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, ‘गर्मी उतार देंगे’ पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किया पलटवार, आगरा में चुनावी रैली के दौरान बोले अखिलेश- हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं गर्मी उतार देंगे लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि हमारे मुख्यमंत्री सीएम हैं, कम्प्रेसर थोड़े हैं, जो ठंडा कर देंगे, भगवान जाने मुख्यमंत्री जी की भाषा ऐसी क्यों हो रही है, उनके बयान से लगता है हार के डर से बोखला गई है भाजपा, हमारी सरकार बनी तो यूपी में खोली जाएंगी भर्तियां, बजट में देश के किसानों के साथ हुआ है देखा, गरीब को नहीं हो रहा महसूस कि कोई बजट भी आया है लेकिन सरकार बता रही है इसे अमृत बजट, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या?’
RELATED ARTICLES