Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) और प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा (SP) समेत सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी सियासी गणित के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर एक के बाद एक चुनावी रैली कर प्रदेश की सत्ता में आने का दावा ठोक रही है तो वहीं भाजपा के दिग्गज भी उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh Assembly Election) में डेरा जमाये बैठे हैं. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा (JP Nadda) जहां खुद यूपी में चुनावी प्रचार को धार दे रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वर्चुअल चुनावी जन चौपाल को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने दूसरी चुनावी जन चौपाल को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘प्रदेश में दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर यूपी की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.’
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी जन चौपाल के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों मेरठ, गाजियाबद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि, ‘कल बसंत पंचमी का महत्वपूर्ण त्योहार है, मां सरस्वती के पूजन का दिन है. मैं आप सभी को बसंत पंचमी के इस पावन पर्व के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.’
पीएम मोदी ने चुनावी जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज़ादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं. लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है. ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, यूपी के लोगों के तेज़ विकास के लिए है.’
यह भी पढ़े: डबल इंजन की सरकार फेल, 5 में से 4 राज्यों में कांग्रेस बनाएगी सरकार, UP से BJP की विदाई तय- पायलट
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है और, ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है. मुझे खुशी है कि UP के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘एक्सप्रेस-वे हो, एयरपोर्ट हो, मेट्रो हो, ग्रामीण सड़के हो, गरीबों के लिए आवास हो, हर घर जल पहुंचाने का अभियान हो बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है. 2017 से पहले जो सरकार थी उसने एक्सप्रेस-वे के नाम पर कैसी लूट मचाई ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘यूपी में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था. ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है. जबकि डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जमीन पर काम किया. ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं. दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं.’
MSP का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘MSP खत्म हो जाएगा,ये अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा MSP पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है.’ गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘गन्ना किसानों का बकाया सालों-साल चलता रहा, योगी जी की सरकार ने बीते पांच सालों में पुराने बकाए सहित करीब 1.5 लाख करोड़ का भुगतान किया है. पिछले सीजन का भी लगभग पूरा भुगतान हो चुका है और इस बार का भी बकाया तेजी से निपटाया जा रहा है.’
यह भी पढ़े: ऊपर वालों को चाहिए कमजोर CM, जिसे वो नचा सकें ता थैया, ता थैया- सिद्धू ने आलाकमान को दिखाए तेवर
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विपक्षी पार्टी ने यूपी में ऐसे-ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिससे आपको इनके भावी इरादे पता चल जाएंगे. इसलिए मैं आपसे भारी मतदान करने का आग्रह कर रहा हूं. ठंड कितनी क्यों न हो, पहले मतदान फिर जलपान याद रखिएगा. दंगाइयों और दबंगों को खुली छूट देने वाली सरकार ने, सबसे बड़ा अहित बहनों-बेटियों का किया है. भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगाराज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा. याद रखिएगा, ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल एस्टेट माफिया को दे देंगे. नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है? राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं.’
चुनावी जन चौपाल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यूपी के लोगों की सेवा की भावना से काम कर रही योगी जी की सरकार ने, पहले के सारे गलत तरीके बदल दिए. इसलिए आपको इस बार भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है. अगर इन्हें मौका मिल गया तो, किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे. गरीबों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे. गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे.’