जनता नहीं मान रही बीजेपी की बात तो अब वे अन्ना हजारे के कांधे पर रख चला रहे हैं बंदूक- केजरीवाल: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर मचा सियासी घमासान नहीं ले रहा थमने का नाम, आप सरकार की शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने मंगलवार को पत्र लिख साधा निशाना तो बोले केजरीवाल- ‘भाजपा कहते रहे हैं कि शराब नीति में हुआ है घोटाला लेकिन CBI ने कहा कि नहीं है कोई घोटाला, अब जब जनता नहीं मान रही इनकी बात तो बीजेपी अन्ना हजारे जी के कांधे पर रख के चला रही है बंदूक,’ मंगलवार को अन्ना हजारे ने केजरीवाल को पत्र लिख कहा था कि, ‘जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी होता है नशा, आप भी ऐसी सत्ता की नशा में डूब गये हो, आपकी कथनी और करनी में है फर्क, एक बड़े आंदोलन से पैदा हुई राजनीतिक पार्टी को यह बात नहीं देती शोभा’
RELATED ARTICLES