Pappu Yadav Latest News – बिहार की राजनीति में आपराधिक प्रवृतियों वाले बाहुबलियों का नाम जब भी आता है तो उनमे जो नाम सबसे आगे रहता है उसका नाम है, पप्पू यादव. नब्बे के दशक में बिहार के पूर्वांचल में पप्पू यादव आतंक का दूसरा नाम हुआ करता था. एक दो नहीं बिहार के कई जिले पप्पू यादव के क्षेत्र में आते थे. लोग पुलिस से नहीं ऐसे अपराधियों से डरा करते थे. उन दिनों बिहार में लालू यादव की राजनीति चरम पर थी. राज्य में लालू का राज्य था. इससे पप्पू जैसे आपराधिक प्रवित्ति के लोगो को आगे बढ़ने का पूरा पूरा माहौल मिल रहा था. माई अर्थात मुस्लिम और यादव समीकरण के बल पर अपनी राजनीति करने वाले लालू के लिए पप्पू यादव ऊर्जा की भांति हुआ करते थे. बाद में पप्पू राजनीति में आ गए और लगातार सफल रहे. वो छह बार सांसद रह चुके है जिसमें 3 बार निर्दलीय और 3 बार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है. पप्पू यादव अभी भी सांसद है. इस लेख में हम आपको सांसद पप्पू यादव की जीवनी (Pappu Yadav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
पप्पू यादव की जीवनी (Pappu Yadav Biography in Hindi)
| पूरा नाम | पप्पू यादव (राजेश रंजन) |
| उम्र | 56 साल |
| जन्म तारीख | 24 दिसंबर, 1967 |
| जन्म स्थान | खुर्दा, बिहार, भारत |
| शिक्षा | बीए |
| कॉलेज | बी एन मंडल विश्वविद्यालय, |
| वर्तमान पद | सांसद |
| व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
| राजनीतिक दल | स्वतंत्र |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | चंद्र नारायण प्रसाद |
| माता का नाम | शांति प्रिया |
| पत्नी का नाम | रंजीत रंजन |
| बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
| बेटें का नाम | – |
| बेटी का नाम | – |
| स्थाई पता | अर्जुन भवन, वर्दमान, हाता, पूर्णिया, बिहार |
| वर्तमान पता | एबी-7 पंडारा रोड दिल्ली एनसीटी ऑफ दिल्ली |
| फोन नंबर | (06454)227479,227922,9643779643 |
| ईमेल | rajesh[dot]ranjan19[at]sansad[dot]nic[dot]in |
पप्पू यादव का जन्म और परिवार (Pappu Yadav Birth & Family)
पप्पू यादव का जन्म बिहार के मधेपुरा जिले में खुर्दा गांव में 24 दिसंबर, 1967 को हुआ था. पप्पू यादव का वास्तविक नाम राजेश रंजन है पर पप्पू नाम उनके दादा ने दिया था और फिर तभी से यही नाम से लोग उन्हें जानने लग गए. पप्पू यादव की पत्नी का नाम रंजीता रंजन है और वह भी राजनीति में सक्रिय है. रंजीता रंजन मधेपुरा से सांसद भी रह चुकी है. वह कांग्रेस की प्रवक्ता भी रह चुकी है. वर्तमान में वह कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद है. पप्पू यादव के बेटे का नाम सार्थक रंजन है जो दिल्ली के लिए टी – 20 क्रिकेट खिलाडी भी रह चुका है. पप्पू यादव हिन्दू है. वह जाति से यादव है. उनपर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है और वो हत्या के मामले में सजा भी काट चुके है.
पप्पू यादव की शिक्षा (Pappu Yadav Education)
पप्पू यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुपौल से की थी. पप्पू यादव ने आनंद पल्ली स्कूल, सुपौल से पढाई की थी. बाद में वे बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से राजीनीति विज्ञान में बीए किया और फिर इसके बाद इग्नू से आपदा प्रबंधन और मानवाधिकार में डिप्लोमा लिया.
पप्पू यादव का राजनीतिक करियर (Pappu Yadav Political Career)
पप्पू यादव की राजनीतिक यात्रा 1990 में शुरु हुई. पप्पू यादव धनी घर से आते है. शुरूआती दौर में पप्पू यादव अपराध की दुनिया में अग्रणी थे. बिहार राज्य का पूर्वांचल का क्षेत्र पप्पू यादव के आतंक से भरा हुआ था. उसी आराधिक प्रवृति वाले व्यक्ति पप्पू यादव ने पहली बार मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए.
इस जीत के बाद पप्पू की राजनीति राज्य से ऊपर केंद्र पर केंद्रित हो गई और पप्पू ने 1991 का लोकसभा चुनाव हुआ तो निर्दलीय ही चुनाव लड़ा. बाहुबली उम्मीदवार के नाम से विख्यात पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय ही जीत गए.
इसके बाद वो फिर से 1996 और 1999 में भी पूर्णिया से ही जीत कर सांसद बने. उन दिनों जब बिहार में लालू यादव का बोलबाला था तब पप्पू यादव भी इस पार्टी में शामिल हो गए. बाद में 2004 में पप्पू यादव आरजेडी के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ा और जीत कर चौथी बार सांसद बने. लेकिन वर्ष 2008 में उनपर चल रहे हत्या के मामले में फैसला आने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई और वो जेल चले गए. लेकिन वर्ष 2013 में उन्हें पटना हाई कोर्ट ने साक्ष्य नहीं होने के कारण हत्या के मामले में बेल दे दिया इससे पप्पू को फिर से राजनीति करने का अवसर मिल गया.
पप्पू ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और 2014 का लोकसभा चुनाव फिर से आरजेडी के टिकट पर मधेपुरा से लड़ा और इस बार फिर जीत गए. पप्पू की यह पांचवी जीत थी. लेकिन इसके बाद पप्पू यादव की आजेडी से दुरी बढ़ने लगी और मात्र एक वर्ष बाद 2015 में पप्पू यादव आजेडी छोड़कर अपनी एक अलग पार्टी बना ली नाम रखा,- ‘जन अधिकार पार्टी’.
पप्पू 2019 का लोकसभा चुनाव अपनी ही पार्टी से लड़ा पर इस बार वो हार गए. बाद में पप्पू ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया और फिर कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन से 2024 का लोकसभा चुनाव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से लड़ा, जिसमें पप्पू यादव की जीत हुई. वैसे पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस से ही है और इस समय वह राज्यसभा सांसद है.
पप्पू यादव की राजनीति यात्रा पर एक दृष्टि –
- 1990 – पहली बार मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए
- 1991 – पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बन गए
- 1996 – जब पुनः लोकसभा चुनाव हुआ तब समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और फिर से सांसद बन गए
- 1998 – पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा पर इस चुनाव में हार हुई
- 1999 – निर्दलीय ही पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए
- 2004 – मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गए
- 2013 – जेल से 2013 छूटे
- 2014 – मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर से जीत गए
- 2015 – लालू से मतभेद के बाद राजद से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई
- 2019 – मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गए
- 2024 – पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा जीत गए
पप्पू यादव की संपत्ति (Pappu Yadav Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार पप्पू यादव की सम्पत्ति 12.08 करोड़ हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार पप्पू यादव और उनके परिवार के पास दिल्ली एनसीआर में तीन कमर्शियल बिल्डिंग भी है. वैसे 2024 के हलफनामे के अनुसार पप्पू यादव की सम्पत्ति अपनी पत्नी रंजीता रंजन से कम है.
इस लेख में हमने आपको पप्पू यादव की जीवनी (Pappu Yadav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























