61d84dd7 a9b9 4c87 a176 9c02ab1a2d42
61d84dd7 a9b9 4c87 a176 9c02ab1a2d42

प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं के बयान हुए तेज, वही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने दिया विवादित बयान, झुंझुनू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों को लेकर कहा- देश के संविधान में कहां लिखा है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नहीं बोल सकते’, अपने भाषण में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा – भारत में पाकिस्तान की एंबेसी है वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और पाकिस्तान में भारत की एंबेसी है, भारत जिंदाबाद के नारे लगाते हैं तो देश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लग सकते? कौन से संविधान में इनकी मनाही की गई है?

Leave a Reply