ठेकेदार की मौत के आरोपों में घिरे पंचायतीराज मंत्री ने की इस्तीफे की घोषणा, दबाव में कर्नाटक सरकार: कर्नाटक में एक ठेकेदार की मौत के बाद सवालों के घेरे में आए राज्य के मंत्री के एस ईश्वरप्पा शुक्रवार को देंगे इस्तीफा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि मैं शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सौंप दूंगा अपना इस्तीफा, ठेकेदार की मौत को लेकर मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज हुआ है मामला, विपक्ष ने की थी मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग लेकिन बोम्मई मंत्रिमंडल ने कहा था कि नहीं है उनके इस्तीफे की जरूरत, पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईश्वरप्पा को इस मामले में बनाया गया है प्रथम आरोपी, ठेकेदार संतोष के पाटिल (37) उडुपी के एक लॉज में संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे मृत, विपक्षी दल कांग्रेस ने की थी राज्यपाल थावरचंद गहलोत से ईश्वरप्पा को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग
RELATED ARTICLES