अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे माना जाना चाहिए गुनाहगार- हार्दिक पटेल का फिर आया बड़ा बयान: कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे माना जाना चाहिए गुनाहगार, लेकिन गुजरात की जनता हमसे जो उम्मीदें रखती है, उन पर हमें उतरना है खरा, पार्टी के भीतर छोटे-मोटे झगड़े और दोषारोपण तो होते रहेंगे, लेकिन हमें गुजरात को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर करना होगा काम, मैंने अब तक दिया है कांग्रेस को अपना शत-प्रतिशत और आने वाले दिनों में भी दूंगा, हम करेंगे गुजरात में बेहतर विकास,’ इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व पर अनदेखा करने का बड़ा आरोप लगाते हुए हार्दिक पटेल ने कहा था- पार्टी में उनकी हालत उस दूल्हे की तरह है, जिसकी शादी के बाद करा दी गई हो नसबंदी

img 20220415 095330
img 20220415 095330
Google search engine