हम शो केस के फूलदान नहीं हैं, हर समय ऐसे रहो तैयार जैसे समय से पहले हो रहे हों चुनाव- बीएल संतोष

बीएल संतोष का जयपुर दौरा, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया मजबूती का मंत्र, कहा- AC कमरों में बैठने से कुछ नहीं होगा, सभी अपने जिलों में जाएं और करें प्रवास, हम बदलते है इस लिए रिलिवेंट है, जबकि कांग्रेसी बदलते नहीं हैं, इसलिए पार्टी के लिए ऐसा काम करो जिससे पार्टी को हो फायदा'

बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र
बीएल संतोष ने दिया जीत का मंत्र

Politalks.News/BLSantosh/RajasthanBJP. राजस्थान में अगले साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है. एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जहां 2 अप्रैल को राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच भाजपा की एससी/एसटी मोर्चा द्वारा विशिष्ट जन सम्मेलन में भाग लिया तो वहीं भारतीय राजनीति के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस महीने के अंत में राजस्थान आने का दौरा प्रस्तावित है. लेकिन इससे पहले आज राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh Took Meeting At BJP Office) ने जयपुर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक मजबूती का मंत्र दिया. बैठक के बाद बीएल संतोष ने सभी संयोजकों को साफ तौर पर कहा कि, ‘AC कमरों में बैठने से कुछ नहीं होगा, सभी अपने जिलों में जाएं और प्रवास करें.’

आपको बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं उत्तरप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने वाले बी.एल. संतोष गुरुवार को जयपुर पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बीएल संतोष का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच बीएल संतोष ने विभाग और प्रकोष्ठों के संयोजकों की बैठक ली. बैठक के दौरान बीएल संतोष बीजेपी नेताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मंत्र भी दिया. बीएल संतोष ने भाजपा नेताओं से कहा कि, ‘आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी इस प्रकार की हो कि चुनाव पहले भी हो सकते हैं. AC कमरों में बैठने से कुछ नहीं होगा, आप सभी अपने जिलों में जाएं और प्रवास करें. हम शो केस का आर्टिकल या फूलदान नहीं हैं और ना ही हम कोई डेकोरेशन का आइटम हैं. हम बदलते है इस लिए रिलिवेंट है, जबकि कांग्रेसी बदलते नहीं हैं. इसलिए पार्टी के लिए ऐसा काम करो जिससे पार्टी को फायदा हो.’

यह भी पढ़े: जिंदगी में अंबेडकर को नहीं माना, आज जयंती मना रहे हैं, बुलडोजर चलाने का किसने दिया अधिकार- गहलोत

दिग्गज बीजेपी नेता बीएल संतोष ने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, आप सभी प्रवास के दौरान जिलाध्यक्षों से मिलकर पार्टी की रीति-नीति को समझाएं. यदि आप सबके सामने कोई बात नहीं कह पाए तो मुझसे शुक्रवार सुबह मिलकर भी अलग से अपनी बात रख सकते हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी अलर्ट रहें. सब चुनाव की तैयारियों में इस तरह से तैयार रहें जैसे समय से पहले चुनाव हो रहे हों. पूरी संगठनात्मक तैयारी रखें.’ बीएल संतोष ने विभाग और प्रकोष्ठों के समन्वयकों को दो टूक कहा कि, ‘प्रदेश भर में प्रवास करें तमाम पदाधिकारी, यदि प्रवास नहीं कर सकते हैं तो संगठन में अन्य दायित्व भी होते हैं.’

बैठक के दौरान बीएल संतोष ने कहा कि, ‘भाजपा में हम हर समय परिस्थितियों और देश के विकास के लिए बदलते हैं. इसलिए रेलीवेंट हैं, लेकिन कांग्रेसी नहीं बदलते और आज भी वो वहीं हैं. अब हम धीरे धीरे चुनाव के लिए आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए छोटा नहीं बल्कि बड़ा सोचें.’ संगठन महामंत्री ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘वहां चिकित्सा प्रकोष्ठ के तीन पदाधिकारी विधायक बन गए. इसलिए मोर्चा प्रकोष्ठ से संगठन को मजबूती मिले और इसमें शामिल लोग लीडरशिप के रूप में आगे खुद को डिवेलप भी करें.’ पार्टी मुख्यालय में बीएल संतोष ने पहली बैठक पार्टी के 19 प्रकोष्ठ और 26 विभाग के संयोजको की ली.

यह भी पढ़े: कांग्रेस आलाकामन के खिलाफ हार्दिक ने खोला मोर्चा तो लगने लगे कयास, अब ‘आप’ के होंगे पटेल!

इस दौरान बीएल संतोष ने 5 बिंदुओं पर प्रकोष्ठ और विभाग को फोकस करने के लिए कहा, जिसके तहत टीम, टूल, ट्रेनिंग, प्रोग्राम, और इशु के आधार पर काम करने के निर्देश दिए गए. मतलब हर विभाग और प्रकोष्ठ अपनी टीम बनाए उसके कार्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी चाहे और प्रशिक्षण के बाद संगठनात्मक मजबूती के कार्यक्रम बनाया जाए. संबंधित इशू को लेकर आगे बढ़ा जाए. संगठन महामंत्री ने ज्यादा से ज्यादा प्रवास और कार्यक्रम करने की बात भी कही ताकि संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी और मजबूत हो.

Leave a Reply