कोटा पहुंचने पर CM गहलोत का जोरदार स्वागत, कोटा-बूंदी व टोंक में प्रशासन गांवों संग अभियान का लेंगे जायजा: प्रशासन गांव-शहरों संग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर, अलग-अलग जिलों में जाकर अभियान शिविरों का कर रहे हैं अवलोकन, अभियान में जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा, इसी कड़ी में आज कोटा, बूंदी और टोंक जिलों के दौरे पर हैं सीएम गहलोत, कोटा के जोरावरपुरा पीपल्दा ( कोटा) पहुंचने पर सीएम गहलोत का हुआ जोरदार स्वागत, सीएम गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हैं मौजूद, पीपल्दा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का करेंगे अवलोकन, इसके बाद जोरावरपुरा से प्रस्थान कर ठीकरदा हिण्डौली (बूंदी) पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का करेंगे अवलोकन, इसके बाद 1.30 बजे ठीकरदा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे बोसरिया उनियारा (टोंक) पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का करेंगे अवलोकन, 3 बजे बोसरिया से प्रस्थान कर 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएम गहलोत को लेकर तीनों जिलों का प्रशासन है मुस्तैद

कोटा पहुंचने पर सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत(FILE PHOTO)
कोटा पहुंचने पर सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत(FILE PHOTO)

Leave a Reply