611 दिनों के बाद फिर खुला करतारपुर कॉरिडोर, CM चन्नी कैबिनेट के साथ कल करेंगे दर्शन: भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद बुधवार को खुल गया, कोरोना के चलते रोकी गई थी यात्रा, पहले दिन इस कॉरीडोर से कुछ VIP और सरकारी अधिकारी जा रहे हैं करतारपुर साहिब, आज जाने वाले कुल 100 अफसरों में केंद्र और पंजाब के 50-50 अफसर हैं शामिल, अफसरों की टीम को विशेष अनुमति के बाद बॉर्डर कराया जाएगा क्रॉस और यह टीम शाम तक लौट आएगी वापस, कल पंजाब के CM सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब के करने जाएंगे दर्शन, आज जाने वाले अधिकारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की रखी गई है शर्त, इसके अलावा भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की करनी होगी पालना करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा है करतापुर कॉरिडोर, इस कॉरिडोर के बनने से भारत में डेरा बाबा नानक और पाकिस्‍तान में मौजूद गुरुद्वारा दरबार साहिब है सीधे जुड़ गए, 9 नवंबर 2019 में इस कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन, खास बात है कि यहां से पाकिस्‍तान जाने के लिए नहीं पड़ती है वीजा की जरूरत

611 दिनों के बाद आज खुल गया करतारपुर कॉरिडोर
611 दिनों के बाद आज खुल गया करतारपुर कॉरिडोर

Leave a Reply