मंत्रिमंडल पुनर्गठन व नियुक्तियों को लेकर अपने स्टैंड पर कायम पायलट, भाजपा पर भी जमकर बरसे सचिन: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उदयपुर दौरे पर, जयपुर से उदयपुर जाते समय अजमेर में मीडिया से हुए रूबरू, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर फिर बोले पायलट- ‘जो भी निर्णय लेना है वह हाईकमान और सरकार को है लेना’, पायलट ने इस दौरान भाजपा और मोदी सरकार को लिया जमकर आड़े हाथ, पायलट ने कहा- ‘भाजपा का जो कुशासन चल रहा है देश में, उससे बढ़ी है महंगाई और बेरोजगारी, देश के किसान हैं परेशान, भाजपा की नीतियों के खिलाफ सारे कांग्रेस जन और कार्यकर्ता एकजुट होकर एक छेड़ें हुए हैं मुहिम, ताकि केंद्र सरकार की खुले नींद और जनता को कुछ राहत देने का करें काम, इसके लिए 14 से 19 हमारी पार्टी का चल रहा है जन जागरण अभियान, गांव-ढाणी में जा रहे हैं हम सभी और लोगों को कर रहे हैं जागरूक, पेट्रोल और गैस सिलेंडर की कीमतें छू रहीं हैं आसमान, उद्घाटन हो रहे हैं भाषण हो रहे हैं और जनता कर रही है त्राहि-त्राहि, उसको संभालने वाला कोई भी नहीं, उस तरफ जनता का ध्यान हम कर रहे हैं आकर्षित और इसमें हमको मिल रही है सफलता’