अखिलेश को तगड़ा झटका, सपा के 6 MLC आज होंगे बीजेपी में शामिल, कांग्रेस-BSP के नेता भी कतार में: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों में भगदड़, बीजेपी बुधवार को समाजवादी पार्टी को देने जा रही है बड़ा झटका, सूत्रों के मुताबिक सपा नेता सीपी चंद, रवि शंकर पप्पू, राम निरंजन, नरेंद्र भाटी और अक्षय प्रताप आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, ये सभी नेता हैं फिलहाल विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी, इन सभी का कार्यकाल अगले साल मार्च में हो रहा है खत्म, बीते रविवार ही बीजेपी आलाकमान ने सपा के बागियों को अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर दी थी हरी झंडी, इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम पर भी लग गई है मुहर, अगले कुछ दिनों में एसपी, बीएसपी के मौजूदा विधायक भी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

अखिलेश को तगड़ा झटका(FILE PHOTO)
अखिलेश को तगड़ा झटका(FILE PHOTO)

Leave a Reply