उदयपुर दौरे पर जा रहे पायलट के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, शक्तावत की बेटी की शादी में होंगे शामिल: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का उदयपुर दौरा, जयपुर से उदयपुर के बीच कार्यकर्ताओं का जनसैलाब जगह-जगह कर रहा स्वागत, जयपुर से रवाना होने के बाद दूदू, किशनगढ़, श्रीनगर में पायलट के स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, पायलट ने जयपुर से रवाना होने से पहले आवास पर की जनसुनवाई, पायलट उदयपुर में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की बेटी के विवाह समारोह में करेंगे शिरकत, दोपहर 2 बजे पीसीसी सदस्य गोवर्धन सिंह चौहान के डबोक स्थित (घणोली) फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, इसके बाद पायलट उदयपुर के अमर गढ़ पैलेस में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की पुत्री के वैवाहिक समारोह में होंगे शामिल, विधायक प्रीति शक्तावत के पति दिवंगत गजेन्द्र शक्तावत थे सचिन पायलट के खास सिपहसालार, शादी समारोह के बाद शाम 5 बजे गुलाब बाग के पास होटल पैलेस व्यू का करेंगे उद्घाटन, पायलट का शाम 7 बजे डबोक हवाई अड्डे से जयपुर के लिए होंगे रवाना

उदयपुर दौरे पर जा रहे पायलट के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
उदयपुर दौरे पर जा रहे पायलट के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Leave a Reply