रणधीर भींडर के वल्लभनगर से चुनाव लड़ने के चैलेंज पर कटारिया ने कहा- ‘मुझे नहीं चाहिए किसी का सर्टिफिकेट’:  वल्लभनगर में उपचुनाव का घमासान, वल्लभनगर के पूर्व विधायक और जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को दिया चैलेंज, वल्लभनगर में कौन पहले और तीसरे नंबर पर रहेगा यह गलतफहमी दूर करनी है तो कटारिया मेरे सामने लड़ ले चुनाव पता लग जाएगा, यह सवाल तो तब उठता जब मैं प्रार्थना पत्र लेकर कटारिया जी के पास जाता कि मुझे लिया जाए पार्टी में, मैं तो कभी उनके पास गया ही नहीं, मुझे मेरे कार्यकर्ताओं पर है पूरा विश्वास, मेरे कार्यकर्ता हैं लगे हुए’, रणधीर सिंह ने कहा- ‘कटारिया मेवाड़ में कई लोगों की कर चुके हैं राजनीतिक हत्या, मेरे पीछे भी थे ये पड़े हुए, पूरा किया था प्रयास’, भींडर ने आरोप लगाते हुए कहा- ‘भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. मदनलाल सैनी को उदयपुर के पार्टी कार्यालय में नहीं दिया गया था घुसने, उनकी गाड़ी के तोड़ दिए थे शीशें, कटारिया ने उन कार्यकर्ताओं का कर लिया बचाव, प्रदेश नेतृत्व उन पर कोई नहीं कर पाया कार्रवाई, अभी राजसमंद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को भी हराने का किया प्रयास, कटारिया दुश्मनी ठेठ तक हैं निकालते, किरण जी की दुश्मनी दीप्ति तक गए लेकर, भींड़र ने कहा- ‘हम चुनाव लड़ेंगे और भारी जीतेंगे बहुमत से, हम आएंगे पहले नंबर पर’ भींडर के बयान पर कटारिया का पलटवार, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की नहीं है जरुरत, मैं लड़ता हूं उदयपुर से चुनाव, पार्टी जो कहेगी वो ही करूंगा’

वल्लभनगर में उपचुनाव का घमासान(file photo)
वल्लभनगर में उपचुनाव का घमासान(file photo)
Google search engine