कांग्रेस ना सदन चलने देती ना ही चर्चा होने देती है, विपक्ष की मानसिकता जनता के सामने लाई जाए- मोदी: संसद में चल रहे मानसून सत्र में आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य कैबिनेट मंत्री पहुंचे संसद भवन, बैठक के दौरान पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, ‘कांग्रेस ना तो सदन चलने देती है और ना ही सदन में होने देती है चर्चा, वैक्सीन को लेकर भी बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नहीं आई कांग्रेस, विपक्ष की मानसिकता जनता के सामने लानी ही पड़ेगी, साथ ही आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 गाँवों में जाएं सांसद और 75 घंटे वहीं रुक कर लोगों को बताएं देश की उपलब्धियां’

screenshot 2021 07 27t105935.290
screenshot 2021 07 27t105935.290
Google search engine