CM गहलोत के OSD और राठौड़ के बीच ट्वीटरवॉर- ‘दफन तो दूर की बात… नहीं आएगी एक भी दरार’: प्रदेश के सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा और बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ के बीच शुरू हुआ ट्वीटरवार, बीते रविवार प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लग रहे कयासों पर लोकेश शर्मा ने कसा तंज, ट्वीट कर लिखा- ‘तीर तुक्के अटकलें, गहमागहमी है बनी हुई, लो सावन भी शुरू हो गया पर बारिश का अभी पता नहीं,’ इस पर राजेन्द्र राठौड़ ने किया शायराना कटाक्ष, राठौड़ ने रिट्वीट करते हुए लिखा- बादल, बिजली और बारिश दहशत लेकर आएगी, बनकर बाढ़ का कहर देखना ये तने हुए महलों को दफन कर जाएगी..’, राजेन्द्र राठौड़ के इस शायराना तंज का लोकेश शर्मा ने भी किया शायराना पलटवार, लिखा- बुलंद महलों की नीवें हैं इतनी गहरी…दफन तो दूर, दरार तक नहीं आएगी…’, अभी तक इस के आगे दोनों ओर से नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया
RELATED ARTICLES