सुखद सियासी तस्वीर- RAS भर्ती परीक्षा के आरोपों का सामना कर रहे डोटासरा को मिला पायलट खेमे का साथ: RAS भर्ती परीक्षा में रिश्तेदारों को फायदा दिलाने के आरोपों का सामना कर रहे शिक्षामंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को मिला समर्थन, डोटासरा से साथ खड़ा हुआ सचिन पायलट खेमा, आज सुबह पायलट खेमे के विधायकों ने की गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात, डोटासरा के आवास पर हुई मुलाकात, पायलट खेमे के वेदप्रकाश सोलंकी, मुरारी लाल मीणा, मुकेश भाकर, राकेश पारीक सहित पांच विधायकों ने की डोटासरा से मुलाकात, पूरे मसले पर मुकेश भाकर ने ट्वीट कर लिखा- ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से की मुलाकात, RSS तथा भाजपा के लोगों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर हमलवार होने पर, भाजपा द्वारा गोविंद सिंह डोटासरा पर RAS भर्ती को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगा कर ध्यान भटकाया जा रहा है मुख्य मुद्दों से, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है गोविंद सिंह डोटासरा जी के साथ,’ पायलट खेमे के खुलकर डोटासरा के साथ खड़े होने के सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा, हालांकि यह सियासत की है एक सुखद तस्वीर