पार्टी के जीवित सांसद को उमर अब्दुल्ला ने दे दी श्रद्धांजलि, बाद में ट्वीट कर मांगी माफी और वजह बताई: नेशनल कॉन्फ्रेंस दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज करवा ली खुद की ही फजीहत, अपनी पार्टी के सांसद अकबर लोन के निधन का ऐलान कर दिया अब्दुल्ला ने, ट्वीटर पर लोन को श्रद्धांजलि भी दे दी पूर्व सीएम उमर ने, गलती का अहसास होने के बाद अपना ट्वीट किया डिलीट और माफी भी मांगी अब्दुल्ला ने, पहले ट्वीट कर अब्दुल्ला ने कहा- श्रीनगर में कुछ समय बीमार रहने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सांसद अकबर लोन का हो गया है निधन, हालांकि कुछ मिनट के बाद ही अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया अब्दुल्ला ने और दोबारा ट्वीट कर कहा- मैं अकबर लोन साहब से मांगता हूं माफी, वह धीरे-धीरे हो रहे हैं ठीक, दरअसल मेरे पिता को समझने में हो गई थी दिक्कत और उनसे सुनकर मैंने कर दिया था ट्वीट, मैं लोन साहब और उनके परिवार से मांगता हूं माफी,’

img 20220505 221330
img 20220505 221330
Google search engine