मिस्टर अमित शाह, आप सिर्फ पश्चिम बंगाल के गृह मंत्री हैं या पूरे देश के?- ममता का जोरदार पलटवार: पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सियासत हुई तेज, अपने एक दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे अमित शाह ने किया बड़ा एलान, कहा- ‘कोरोना की लहर खत्म होने के बाद लागू किया जाएगा सीएए,’ वहीं शाह ने बोला ममता पर हमला तो बनर्जी ने भी पलटवार करने में नहीं लगाई देर, कहा- ‘गृह मंत्री को देखना चाहिए कि दिल्ली के जहांगीरपुरी, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्या हुआ, बंगाल की चिंता न करें, आग से मत खेलो, जनता देगी करारा जवाब, मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर लगे अंकुश, क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को चुनने वाले देश के नागरिक नहीं हैं? मैं आपका सम्मान करती हूं क्योंकि आप गृह मंत्री हैं, लेकिन मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें, शाह यहां BSF की राजनीतिक क्षेत्र में घुसपैठ कराने आए थे, मिस्टर अमित शाह, आप पश्चिम बंगाल के गृह मंत्री हैं या पूरे देश के? आपके कृत्यों से ऐसा लगता है कि आप केवल पश्चिम बंगाल के प्रति हैं चिंतित’

ममता का जोरदार पलटवार
ममता का जोरदार पलटवार
Google search engine