चिंतन शिविर से पहले 9 मई को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती मुहर: पांच राज्यों में मिली हार के बाद अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटा कांग्रेस नेतृत्व, इसी कड़ी में आगामी 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर, शीर्ष नेतृत्व के अलावा वरिष्ठ नेता और राज्य इकाइयों के पदाधिकारियों सहित करीब 400 लोग होंगे शिविर में शामिल, वहीं इससे पहले चिंतन शिविर को अंतिम रूप देने के लिए 9 मई को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक और बैठक, राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक, शिविर की तैयारियों के अलावा अन्य बड़े फैसलों पर भी लग सकती है मुहर, इससे पहले चुनावों के नतीजे के तुरन्त बाद 13 मार्च को हुई थी CWC की बैठक
RELATED ARTICLES