अब मध्यप्रदेश के इस बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को बताया ‘सोनिया-राजीव गांधी’ के बेमेल विवाह का परिणाम

बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पूछने पर किया पलटवार

सुधीर गुप्ता
सुधीर गुप्ता

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पूछने पर बीजेपी हमलावर होती जा रही है. अब भारतीय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta MP) ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शादी को बेमेल बताते हुए राहुल गांधी को इस शादी का परिणाम बताया. बता दें, 14 फरवरी को पुलवामा अटैक की वर्षगांठ पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे थे.

सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब वे सवाल पूछ रहे हैं तो मैं भी पूछ्ना चाहता हूं कि एक इटालियन महिला (सोनिया गांधी) से भारतीय (राजीव गांधी) के विवाह से किसे फायदा हुआ? इसका निष्कर्ष क्या निकला? इस बेमेल विवाह के निष्कर्ष में मिले ‘राहुल गांधी’, जो जन्म लेने के बाद ये सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें संस्कार भी सीखना चाहिए कि किस अवसर पर कैसे सवाल करने चाहिए”.

इससे पहले राहुल गांधी ने पुलवामा की पहली बरसी पर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज जब हम पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद करते हैं, तो हमें पूछना चाहिए…

1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?

2. हमले में जांच का परिणाम क्या है?

3. बीजेपी सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल तो संबित पात्रा ने बताया गांधी परिवार की आत्माओं को भ्रष्ट

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी का ये कहना कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे फायदा हुआ है, यह तुलना गलत है. जवानों के बलिदान पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गलत कर रहे हैं. वह सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो जानना चाहते है कि इससे सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ लेकिन श्रीमान गांधी, क्या आप लाभ से परे सोच सकते हैं? पात्रा ने आगे कहा कि गांधी परिवार कभी भी लाभ से परे नहीं सोच सकता. वे केवल भौतिक रूप से ही नहीं बल्कि उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट है.

वहीं कांग्रेस के नेता डॉ.उदित राज ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन और सवालों को सही बताते हुए कहा कि गोदी मीडिया फिर से बेशर्मी से सवाल पूछ रही है कि राहुल गांधी जी को नहीं कहना चाहिए कि पुलवामा की घटना का फायदा किसको हुआ. जब 1 सप्ताह पहले पता था कि सीआरपीएफ के जवानों को रोड से नहीं ले जाना है तो सरकार क्यों नहीं मानी. मरने के लिए ऐसा किया. मीडिया को राहुल गांधी से नहीं बल्कि बीजपी से ये सवाल पूछना चाहिए.

यह भी पढ़ें: उदित राज के विवादित बोल, पीएम मोदी पर लगाया पुलवामा हमला करवाने का आरोप, कहा- 2024 से पहले फिर हो सकता है ऐसा अटैक

Leave a Reply