यहां ना किसी की हवा आ रही है और ना ही जा रही है, सब कीचड़ कादा है बाहर का- फिर बोले अशोक चांदना: राजस्थान में सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, पिछले दो दिन से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को एक बार फिर दिया बड़ा बयान, ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के अवलोकन के लिए बूंदी के हिंडोली पहुंचे मंत्री अशोक चांदना का हुआ भव्य स्वागत, इस दौरान अशोक चांदना ने पुष्कर में हुए उनके विरोध को लेकर भी दी अपनी प्रतिक्रिया, चांदना ने कहा- ‘पिछले एक-दो दिनों से पुरे राजस्थान में चल रहे हैं कई घटनाक्रम, लेकिन उनकी परवाह आप लोगों को करने की नहीं है जरूरत, ये सब कीचड़-कादा जो है बाहर का है, इसको बाहर ही रहने दो अपने अंदर नहीं घुसने देना, यहां ना किसी की हवा आ रही है और ना ही यहां से किसी की हवा जा रही, मस्त रहो’, दरअसल पायलट समर्थकों ने कल पुष्कर में आयोजित एक सभा के दौरान चांदना को दिखाए थे जूते, जिसके बाद से ही प्रदेश का सियासी का पारा है गर्म