‘चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश, जहां तुम चले गए’, कांग्रेस विधायक ने सिंधिया को बताया लापता: कमलनाथ के करीबी विधायक प्रवीण पाठक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया लापता, ग्वालियर साउथ से कांग्रेस विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर सिंधिया की गुमशुदगी का पोस्टर किया शेयर, विधायक ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा- ‘मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में… अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा…आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के’ पाठक ने आगे कहा ‘प्रदेश की शिवराज सरकार छिपा रही है मौतों के आंकड़े, महाराज कहां हो आप, आपके उसूलों पर कब आएगी आंच, कब उतरेंगे आप सड़कों पर’

'चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश, जहां तुम चले गए'
'चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौनसा देश, जहां तुम चले गए'
Google search engine