यास तूफ़ान को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में शुभेंदु अधिकारी को बुलाये जाने पर तेजस्वी यादव का तंज: यास चक्रवात तूफान का देश के कई राज्यों में दिखा व्यापक असर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे के बाद PM मोदी ने बुलाई थी समीक्षा बैठक, बैठक में बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को भी किया था आमंत्रित, जिसे लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उठाए थे कई सवाल और मचा था सियासी बवाल, तो वहीं अब बिहार के सियासी गलियारे में भी उठा ये मुद्दा, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाया मुद्दा और कसा तंज, तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह जान कर अच्छा लगा कि @PMOIndia ने #YaasCyclone को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता को भी किया आमंत्रित! मुझे उम्मीद है कि इस मिसाल का पालन तब भी किया जाए जब विपक्ष का नेता बीजेपी से नहीं हो! जैसा कि बिहार में है!’