बंगाल के लोगों की भलाई के लिए पीएम अगर अपने पैर छूने के लिए भी कहेंगे तो मैं यह करूंगी- ममता बनर्जी: यास तूफ़ान को लेकर बुलाई गई पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में देरी से पहुंचने और तुरंत निकल जाने को लेकर ममता बनर्जी ने दी सफाई, ममता ने कहा- विपक्ष के नेता को इस बैठक में बुलाने का क्या मतलब, हर बार सीएम पीएम का स्वागत करने पहुंचे यह संभव नहीं, मैं देश के पीएम और गृह मंत्री का सम्मान करती हूं, लेकिन पीएम और सीएम की बैठक में बीजेपी नेता क्यों थे, राज्यपाल को क्यों बुलाया गया, इससे मैं अपमानित महसूस कर रही हूं, अगर पश्चिम बंगाल के लोगों की भलाई के लिए पीएम मुझे अपने पैर छूने के लिए भी कहेंगे तो मैं यह करूंगी, लेकिन मेरा अपमान नहीं किया जाना चाहिए, एक योजना के तहत दिखाई गई मीटिंग की खाली कुर्सियों की तस्वीरें, मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करती हूं कि राजनीतिक प्रतिशोध खत्म करें, मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को बुलाने का आदेश लें वापस और उन्हें संक्रमण प्रभावितों के लिए काम करने की अनुमति दें