‘राजनीति में न दोस्त स्थायी होता है और न दुश्मन’- एक साथ दौरे पर निकले हेमाराम और हरीश चौधरी: कहते हैं राजनीति में न दोस्त स्थायी होता है और न दुश्मन, इसकी बानगी आज देखने को मिली जब विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर साथ निकले विधायक हेमाराम चौधरी और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, हाल ही में गुढ़ामलानी विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था अपना इस्तीफा, हालांकि अभी मंजूर नहीं हुआ है इस्तीफा, और आज के नजारे के बाद अब इस्तीफा वापस होना भी माना जा रहा है तय, इस्तीफे के बाद पहली बार न केवल एक साथ दौरे पर आए हरीश और हेमाराम चौधरी, बल्कि हरीश चौधरी ने की हेमाराम चौधरी की तारीफ भी, हरीश चौधरी ने कहा- ‘गुड़ामालानी औऱ धोरीमन्ना क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों और कोविड सेंटरों पर अच्छा प्रबंधन किया हुआ है हेमाराम जी ने, जिले में सबसे कम मौत हुई है धोरीमन्ना कोविड क्षेत्र में, ऐसे में बेहतरीन प्रबंधन रहा है हेमाराम जी का,’ वहीं हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के सवाल पर बोले हरीश चौधरी- इस बात पर कोरोना के बाद विस्तार से कर लेंगे चर्चा, दरअसल, सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद से नाराज चल रहे थे हेमाराम चौधरी, पिछले साल कांग्रेस के सियासी घमासान के दौरान हेमाराम चौधरी शामिल थे पायलट कैंप में, पायलट कैंप की ओर से मंत्री बनने वाले नेताओं में शामिल था हेमाराम चौधरी का नाम, लेकिन स्थानीय स्तर पर मंत्री हरीश चौधरी से अदावत और सरकार में कामकाज नहीं होने को लेकर थी हेमाराम चौधरी की नाराजगी