एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए सचिन पायलट, टॉप ट्रेंड में रहा- ‘पायलट का हाथ आमजन के साथ’ : सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिखा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जलवा, आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए रहे सचिन पायलट, सुबह से लगातार ट्विटर पर ट्रेंड में रहा #पायलटकाहाथआमजनकेसाथ, लगभग पचास हजार से ज्यादा लोगो ने इसको किया ट्रेंड, सचिन पायलट के चाहने वाले पायलट के साथ फोटो अपलोड कर कर रहे इसे ट्रेंड, वहीं चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी पायलट के साथ फोटो अपलोड कर किया ट्वीट, सोलंकी ने लिखा- #पायलटकाहाथआमजनकेसाथ, कोरोना के इस संकट काल में सचिन पायलट लगातार कर रहे हैं लोगों की मदद, ‘पायलट विद पीपुल’ नामक ट्विटर अकाउंट से हजारो लोगों की परेशानियों का हो रहा निवारण, अभी तक इस ट्वीटर एकाउंट के जरिये लगभग 11 हजार लोगों की परेशानियों को किया जा चुका है दूर