नितेश राणे की जीवनी | Nitesh Narayan Rane Biography in Hindi

nitesh narayan rane biography in hindi
nitesh narayan rane biography in hindi

Nitesh Narayan Rane Latest News – नितेश राणे महाराष्ट्र बीजेपी के नेता है और वर्तमान में राज्य में मंत्री है. उनके पिता नारायण राणे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है. साथ ही वे मोदी सरकार 2.0 के मत्रिमंडल का भी हिस्सा रह चुके है. नितेश राणे अपने विवादित बयानों और कार्यो के लिए भी प्रायः चर्चा में बने रहे है. इस लेख में हम आपको नितेश राणे की जीवनी (Nitesh Narayan Rane Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

नितेश राणे की जीवनी (Nitesh Narayan Rane Biography in Hindi)

पूरा नाम नितेश नारायण राणे
उम्र 42  साल
जन्म तारीख 23 जून 1982
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा एमबीए
कॉलेज मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी, लंदन
वर्तमान पद महाराष्ट्र सरकार में बंदरगाह विकास मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम नारायण राणे
माता का नाम नीलम
पत्नी का नाम रुतुजा शिंदे
बच्चें
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता मुंबई
वर्तमान पता मुंबई
फोन नंबर
ईमेल

नितेश राणे का जन्म और परिवार (Nitesh Narayan Rane Birth & Family)

नितेश राणे का जन्म 23 जून 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. नितेश राणे के पिता का नाम नारायण राणे है जबकि उनकी माता का नाम नीलम है.  उनके पिता नारायण राणे महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता है और वे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके है. इसके साथ ही वह दूसरे मोदी मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री भी रह चुके है.

नितेश राणे के बड़े भाई का नाम नीलेश राणे है. वर्तमान में वह भी महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य है और महाराष्ट्र के ‘कुडाल विधानसभा क्षेत्र’ से एसएचएस (शिंदे गुट) के विधायक है.

नितेश राणे का विवाह 28 नवंबर 2010 को रुतुजा शिंदे से हुआ था. नितेश राणे हिन्दू है. नितेश राणे पर 38 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

नितेश राणे की शिक्षा (Nitesh Narayan Rane Education)

नितेश राणे ने यूनाइटेड किंगडम से पढाई की है. उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ एमबीए किया है. उन्होंने वर्ष 2000 में पुणे से एचएससी किया उसके बाद वर्ष 2006 में मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी, लंदन से एमबीए किया.

नितेश राणे का राजनीतिक करियर (Nitesh Narayan Rane Political Career)

नितेश राणे अपने भाई के साथ विदेश में जब पढाई कर रहे थे तब उन्ही दिनों उनके पिता नारायण राणे ने 2005 में शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में ज्यॉइन कर ली थी. इसी घटना के बाद नितेश विदेशी धरती छोड़कर अपने पिता की सहायता के लिए भारत आ गए और फिर तभी से उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हो गई.

पहली बार नितेश 2014 में कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतरे थे. उस समय वे ‘कंकावली विधानसभा क्षेत्र’ से कांग्रेस के उम्मदीवार थे. कंकावली विधानसभा सीट महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र का हिस्सा है. चूँकि नितेश राणे के पिता नारायण राणे का क्षेत्र में अच्छा-खासा दबदबा है, इसी कारण अपने पहले चुनाव में ही नितेश राणे को जीत हासिल हो गई. उन्होंने भाजपा के प्रमोद जठार को 25,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित करके अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया.

फिर नितेश 2019 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वो तब से लेकर अब तक भाजपा में है. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भी उन्हें उनकी परंपरागत सीट ‘कंकावली’ से टिकट दिया जहां से वह पहले भी जीत चुके थे. इस चुनाव में भी उन्हें सफलता मिली और उन्होंने शिवसेना के सतीश जगन्नाथ सावंत को लगभग अट्ठाइस हजार वोटो के अंतराल से पराजित किया.

बाद में 2024 में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुए तब भाजपा ने उन्हें दूसरी बार ‘कंकावली’ से अपना उम्मदीवार बनाया. जबकि उनके लिए यह तीसरी पारी थी क्योकि इससे पहले वह कांग्रेस से भी उसी सीट से पहली बार चुनाव जीत चुके थे. इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नितेश राणे ने एसएस (यूबीटी) के संदेश पारकर को 58,000 हजार से भी अधिक वोटो के अंतराल से पराजित करके तीसरी बार जीत हासिल की. इस तरह नितेश राणे महाराष्ट्र विधानसभा में तीन बार के विधायक है. पहली बार कांग्रेस के टिकट पर तो दो बार भाजपा के टिकट पर वह चुनकर विधायक बन चुके है.

वर्तमान में, नितेश राणे महाराष्ट्र के ‘कंकावली विधानसभा क्षेत्र’ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक है और महाराष्ट्र सरकार में बंदरगाह विकास मंत्री है.

नितेश राणे विवाद (Nitesh Rane Controversy)

नितेश राणे विवाद से भी जुड़े रहे है. उनके ऐसे कई बयान रहे है, जो विवादित माने जाते है. वे अपने विवादित बयानों और कार्यो के लिए भी जाने जाते है. राज्य की राजनीति में होने के बावजूद उन्हें मेनस्ट्रीम  मीडिया भी कवर करता है. 2009 में उन्होंने मराठी फिल्म ज़ेंडा की रिलीज़ का विरोध किया था क्योकि उनके एक किरदार उनके पिता पिता नारायण राणे से मिलता जुलता था. उस समय उनके पिता महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री हुआ करते थे. इस घटना के बाद फिल्म निर्माता को सीन में काफी बदलाव करना पड़ा था. वर्ष 2017 में नितेश राणे को एक सरकारी अधिकारी पर मछली फेंककर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. इसी तरह की घटना जुलाई 2019 में भी हुई, जिसमें राणे को एक सरकारी डिप्टी इंजीनियर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 3 दिसंबर 2013 को तब गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन पर गोवा में एक टोल प्लाजा पर टोल बूथ को नुकसान पहुंचाने और कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप लगे थे. फिलहाल इस समय वह भाजपा नेता है पर जब वह कांग्रेस में थे तब 2014 के आरंभिक वर्षो में उन्होंने नरेंद्र मोदी और मुंबई में रहने वाले गुजराती लोगों के विरुद्ध बयान दिया था. इसके साथ ही एक हास्यापद घटना दिसंबर 2021 से जुडी हुई है. जब उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने महाराष्ट्र विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिल्ली की आवाज में आदित्य ठाकरे का उपहास उड़ाया था.

नितेश राणे की संपत्ति (Nitesh Narayan Rane Net Worth)

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार नितेश राणे की कुल संपत्ति 18.23 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 8.82 करोड़ रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको महाराष्ट्र सरकार में बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे की जीवनी (Nitesh Narayan Rane Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine