प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोशल मीडिया टीम हुई फेल! कई मामलो को लेकर सीएम भजनलाल की सोशल मीडिया टीम जागती है कई घंटों बाद, आज फिर फेल हुई सीएम की सोशल मीडिया टीम, आज प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी का साइलेंट अटैक से हुआ है निधन, लेकिन कई घंटों बाद जागी CM भजनलाल की टीम! CM के पोस्ट करने से पहले ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा तक ने सोशल मीडिया पर जता दिया था दुःख, इसके साथ ही कई मंत्रिओं तक ने कर दिया था पोस्ट, वही प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने पहले किया था पोस्ट, बता दे यह पहली बार नहीं पहले भी कई मुद्दों को लेकर सीएम भजनलाल की टीम जागी थी घटों बाद, इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा कि प्रदेश के मुखिया कि टीम क्यों जागती है है देरी से!