राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के पुछे गए सवालों पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा पर साधा निशाना, गहलोत ने राहुल गांधी के पहलगाम हमले और सीज़फायर को लेकर पुछे गए सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, इसके साथ ही गहलोत ने जनता की तरफ से भाजपा से पूछे चार सवाल, कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा- भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा को समझना चाहिए कि देश के मन में जो है सवाल वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूछ रहे हैं- “देश नहीं हारा, फौज नहीं हारी, फिर क्यों डरी सरकार हमारी” आखिर ट्रम्प बार-बार कैसे भारत पर दबाव डालकर कैसे कर रहे हैं सीज़फायर की बात?, राहुल गांधी लगातार देशवासियों के आक्रोश को सरकार के सामने रख रहे हैं कि जब ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के ऊपर बढ़त ले रही थी तब ट्रम्प के दबाव में आकर क्यों किया गया सीजफायर, पहलगाम हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा था जिसके अनुरूप सेना ने आतंकियों एवं उनके पनाहगार देश पाकिस्तान पर शुरू की कार्रवाई, पूरा विपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सरकार के साथ था एवं देश एकजुट होकर तैयार था कि इस बार आतंकवाद को पूरी तरह नेस्तनाबूत करने के लिए कर रही है सेना काम, परन्तु ट्रम्प के सीजफायर वाले ट्वीट के कुछ मिनट्स बाद ही भारत सरकार ने सीजफायर का कर दिया ऐलान, इससे पूरे देश में सरकार के प्रति नकारात्मक संदेश गया, अब भी देश की जनता के मन में ये सवाल हैं जिनके जवाब भाजपा सरकार को देने चाहिए, पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की उनकी पत्नी एवं बच्चों के सामने हत्या करने वाले आतंकवादी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए?, सुरक्षा में चूक की जांच कहां तक पहुंची एवं जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हुई ?, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर किन शर्तों पर हुआ?, यदि ट्रम्प के कहने पर सीजफायर नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री स्पष्ट क्यों नहीं कहते कि ट्रम्प गलतबयानी कर रहे हैं?, इन बातों को लेकर ही जनता में आक्रोश है



























