प्रदेश की सियासत में सांसद हनुमान बेनीवाल के नारे की गूंज, जयपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान कल सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को लेकर दिया नारा, हनुमान बेनीवाल के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल, कुछ सेकंड के इस वीडियो में सांसद बेनीवाल ने नारे लगाते हुए कहा- भजनलाल जी पांच बार की रोटी खाना बंद करो….इतना कहते ही बेनीवाल को आ गई हसीं, लेकिन वहां मौजूद उनके समर्थकों ने कहा- बंद करो…बंद करो…., वही अब सांसद बेनीवाल के इस वीडियो के बाद प्रदेश की सियासत में होने लगी चर्चा, आखिर बेनीवाल के इस नारे का क्या है मतलब? सोशल मीडिया पर लोग भी कर रहे है तरह-तरह के कमेंट, बता दें SI भर्ती और RPSC को भंग करने की मांग को लेकर सांसद बेनीवाल कई दिनों से जयपुर में दे रहे है धरना



























