निरंजन आर्य बनाए गए मुख्यमंत्री के सलाहकार, ‘वफादारी’ को गहलोत सरकार का बड़ा इनाम: राजस्थान सरकार के प्रशासनिक मुखिया की विदाई और नए पद का सृजन, राजस्थान के मुख्य सचिव पद से निरंजन आर्य आज हो रहे हैं रिटायर, इसके साथ ही गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश, निरंजन आर्य को बनाया गया मुख्यमंत्री का सलाहकार, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, नियुक्ति के आदेश के साथ ही कहा गया- वेतन भत्ते और सेवा संबंधी नियम वित्त विभाग की सहमति के उपरांत होंगे जारी, सीएम गहलोत के खास सिपहसालार माने जाते हैं निरंजन आर्य, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम रहने वाली है आर्य की भूमिका, आम आदमी के सीएस माने जाते हैं निरंजन आर्य, अब गहलोत सरकार के सलाहकारों के जत्थे में एक ‘जनप्रिय अधिकारी’ भी शामिल