उषा शर्मा बनीं राजस्थान की मुख्य सचिव, पॉलिटॉक्स की खबर पर लगी मुहर, सबसे पहले दिए थे संकेत: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी उषा शर्मा बनीं राजस्थान की नई मुख्य सचिव, कार्मिक विभाग ने इस संबंध में जारी किए आदेश, पॉलिटॉक्स ने सबसे पहले दिए थे इस बात के संकेत, आज ही पदभार ग्रहण कर सकती हैं पदभार, वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य का कार्यकाल सोमवार को दोपहर बाद होगा समाप्त, राज्य की अशोक गहलोत सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने उन्हें राजस्थान में नया पद ग्रहण करने का जारी कर दिया था आदेश, राजस्थान में करीब तेरह साल बाद फिर से कोई महिला अफसर बनीं हैं मुख्य सचिव, इससे पूर्व 2009 में अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही खुशाल सिंह को बनाया गया था मुख्य सचिव, वरिष्ठता में उषा शर्मा का नाम है दूसरे नंबर, जून 2023 में है शर्मा का रिटायरमेंट, ऊषा शर्मा विधानसभा अध्यक्ष डॉ CP जोशी के साले BN शर्मा की हैं पत्नी, ऊषा शर्मा केंद्र में रह चुकी हैं कई महत्वपूर्ण पदों पर, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में DG, केंद्रीय ARD में अतिरिक्त सचिव और पर्यटन मंत्रालय में एडीजी पर्यटन पद पर रह चुकी हैं उषा शर्मा, राजस्थान में टूरिज्म डिपार्टमेंट में आयुक्त, सचिव, प्रमुख सचिव, JDA में आयुक्त, बूंदी, अजमेर कलेक्टर रह चुकी हैं उषा शर्मा

पॉलिटॉक्स ने सबसे पहले दिए थे संकेत
पॉलिटॉक्स ने सबसे पहले दिए थे संकेत
Google search engine