अखिलेश यादव ने आज उत्तरप्रदेश के करहल से भरा नामांकन, पहली बार लड़ रहे विधानसभा चुनाव: उत्तरप्रदेश का चुनावी रण, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उतर रहे हैं चुनावी रण में, अखिलेश ने आज करहल से किया नामांकन, मैनपुरी की करहल सीट मानी जाती है सपा का गढ़, साल 1993 से करहल में रहा है सपा का कब्जा, 2002 में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत की हासिल, नामांकन से पहले अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव से की मुलाकात, मुलायम सिंह संसद सत्र में भाग लेने के लिए गए हुए हैं दिल्ली, करहल सीट अब बन गई है हॉट सीट, भाजपा ने इस सीट से अब तक नहीं उतारा है कोई प्रत्याशी, सूत्रों की माने को यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव को उतारा जा सकता है अखिलेश के सामने, ऐसा अगर होता है तो दिलचस्प होगा करहल का मुकाबला