पंजाब में दिग्गजों ने दाखिल किए पर्चे, सीएम चन्नी-कैप्टन और बादल ने नामांकन कर जीत के किए दावे: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कल है आखिरी दिन, नामांकन के एक दिन पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र, चन्नी चमकौर साहिब सीट से भी उतरे हैं चुनावी मैदान में, बरनाला जिले की भदौड़ विधानसभा सीट एससी के लिए है रिजर्व, नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व चन्नी ने कहा- ‘यह क्षेत्र है बहुत बड़ा और यहां के कई इलाके विकास में हैं पिछड़े हुए, मुझे इस पूरे क्षेत्र का करना है विकास, पंजाब के पूर्व सीएम एवं लोक कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पटियाला विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र, कैप्टन की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है चुनाव, इस मौके पर उनके साथ पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे मौजूद, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से दाखिल किया अपना नामांकन, सुखबीर बादल की पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी इस दौरान रहीं मौजूद, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ‘प्रधान’ नवजोत सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर पूर्वी सीट से भर चुके हैं अपना नामांकन