PoliTalks news

लोकसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद बीजेपी टीम के सेनापति नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300+ और एडीए को 350+ सीटें मिली हैं. उनके चुनाव जीतने के बाद विभिन्न देशों से बधाई संदेश आ रहे हैं. इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को महान व्यक्ति बताते हुए कहा है कि भारतीय खुशनसीब हैं कि उनके पास मोदी है.

अपने ट्वीटर हैंडल से मोदी को बधाई संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. उन्हें इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई दी. वह महान आदमी हैं और भारतीयों के नेता हैं- वह खुशनसीब हैं कि आप उनके (भारतीयों) पास हैं.’

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और नेता और इवांका ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है. इवांका ने ट्वीट किया, ‘शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत के अद्भुत लोगों के लिए आगे रोमांचक समय होगा.’

इसके बाद नरेंद्र मोदी ने इवांका ट्रंप का धन्यवाद किया. उन्होंने ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, ‘शुक्रिया इवांका ट्रंप. आपके जैसे भारत के सच्चे दोस्त से शुभकामनाएं मिलना अमूल्य हैं.’

Leave a Reply