पॉलिटॉक्स न्यूज़/मध्यप्रदेश. प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल हुए एक ऑडियो के कारण पहले से मचे सियासी बवाल के बीच बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं प्रदेश कांग्रेस ने गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इस मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस नेता आज राजबाड़ा में धरने पर बैठ गए, जिन्हें मनाने गए एसडीएम ने अपने घुटने टेक कर और हाथ जोड़कर कांग्रेस नेताओं को धरना समाप्त करने के लिए मनाया.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता और अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की. ऐसे में कांग्रेस नेताओं की इस जिद के सामने बेबस एसडीएम ने घुटने के बल बैठकर और हाथ जोड़कर धरना खत्म करने का अनुरोध किया.
आज इंदौर के राजबाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा के समक्ष धरने पर विधायकद्वय संजय शुक्ला जी, विशाल पटेल जी व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी के साथ बैठकर इंदौर को शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए ऑटो मोड पर छोड़ने के विरुद्ध जनजागरण..।
– भगवान शासन प्रशासन को सद्बुद्धि दे…। pic.twitter.com/dVfkFM66O0
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 13, 2020
यह भी पढ़ें: ‘केंद्रीय नेताओं के कहने पर गिराई थी कमलनाथ सरकार’- शिवराज का ऑडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत
यह है पूरा मामला
दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन था. इस अवसर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कार्यक्रम में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया था. इस दौरान न शारीरिक दूरी का पालन किया गया, न सेनिटाइजर का उपयोग, ना ही सबके चेहरे पर मास्क नजर आए. इस मामले में पुलिस ने 188 के तहत इंदौर के मल्हारगंज थाने में केस दर्ज कर लिया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रशासन से लगातार बीजेपी नेता के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग कर रही है.