PoliTalks news

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 12 प्रत्याशियों की एक नई सूची जारी की है. इसमें मध्य प्रदेश के 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के अनुसार, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट देकर कांग्रेस चेहरा बनाया गया है. सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुपुत्र अरूण यादव का नाम भी शामिल है जिन्हें खंडवा लोकसभा सीट से टिकट मिला है.

इनके अलावा, सागर लोकसभा सीट से प्रभुसिंह ठाकुर, दामोह से प्रताप सिंह लोदी, सतना से राजा राम त्रिपाठी, रेवा से सिद्धार्थ तिवाड़ी और सीधी से अजय सिंह राहुल से टिकट दिया गया है. इसी प्रकार, जबलपुर से विवेक टंका, मंडला से कमल मारावी, ​देवास से प्रहलाद तिपनिया, खारगोन से डॉ.गोविंद मुजाल्दा और उज्जैन से बाबूलाल मालवीय को टिकट मिला है.
PoliTalks news

बता दें कि मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव 4 चरण में संपन्न होंगे. पहले चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. दूसरे, तीसरे व चौथे चरण का मतदान क्रमश: 6 मई, 12 मई और 19 मई को होगा.

Leave a Reply