Politalks News

देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इससे ऐन वक्त पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है. इस सूची में गुना, सागर, विदिशा और भोपाल सीट का नाम शामिल है. भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है जो कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के सामने ताल ठोकेंगी. इनके अलावा, बीजेपी ने गुना से डॉ. केपी यादव, सागर से राज बहादुर सिंह और विदिशा से रमाकांत भार्गव को टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा है.

मालेगांव विस्फोट मामले के बाद से सुर्खियों में आईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे भोपाल से चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. बता दें, मालेगांव ब्लास्ट के साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम खासा चर्चित रहा था. हालांकि न्यायालय द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया था.  इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी.

Leave a Reply