एमएल लाठर का डीजीपी बनना तय, बीएल सोनी को एससीबी डीजी तो दासोत को बनाया डीजी जेल

देर रात 11 आईएएस और आईपीएस के तबादले डूंगरपुर कलेक्टर और एसपी हटाए गए, बीएल सोनी होंगे एसीबी के नए डीजी, सोनी की जगह अब दासोत होंगे डीजी जेल

Img 20201006 071128
Img 20201006 071128

Politalks.News/Rajasthan. गहलोत सरकार ने सोमवार देर रात 11 आईएएस अफसरों और मध्यरात्री बाद करीब 1बजे पांच आईपीएस के ट्रान्सफर किए हैं. इसमें बड़ा नाम बीएल सोनी जिन्हें डीजी जेल से एसीबी का नया डीजी बनाया गया और राजीव कुमार दासोत को नया डीजी जेल नियुक्त किया गया है. ऐसे में अब एमएल लाठर का डीजीपी बनना लगभग तय है.

हाल ही में डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती को लेकर मचे बवाल को समय रहते नियंत्रित न कर पाने के कारण डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम को हटाया गया है. उन्हें स्टेट हेल्थ एश्याेरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ताैर पर लगाया गया है. वहीं, प्रमुख सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा के साथ विवादाें में आए बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश काे उनके पद से हटाकर संभागीय आयुक्त उदयपुर भेज दिया गया.

बता दें, डीजी आलोक त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद रिक्त चल रहे एसीबी डीजी के पद पर अब बीएल सोनी को लगाया गया है. वहीं, राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक गृह रक्षा के पद से हटाकर महानिदेशक जेल का प्रभार दिया गया है. वहीं, उत्कल रंजन साहू को गृह रक्षा का डीजी बनाया गया है. डूंगरपुर एसपी जय यादव की जगह जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी कालू राम रावत को लगाया गया है. जय यादव को सीआईडी सीबी में एसपी के तौर पर भेजा गया है. वहीं उत्कल रंजन साहू के जाने से रिक्त हुए आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक को दिया गया है.

Leave a Reply