मंत्री पद से राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी के मामले में बोली गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, कहा- राजेंद्र गुढ़ा का कृत्य था अशोभनीय और अमर्यादित, गुढ़ा ने संवैधानिक पद की मर्यादा को भी किया तार-तार, संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल जो कि एक बुजुर्ग व्यक्ति भी है, उन पर जिस तरह का हमला गुढ़ा द्वारा किया गया यह नहीं है कोई अच्छा कार्य, इस प्रकार के कार्य किसी भी दृष्टि से नहीं है उचित, वहीं सदन में हुई मारपीट को लेकर मंत्री भूपेश ने कहा- आजकल विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही की हुई है लाइव, कार्यवाही को यूट्यूब पर किया जा रहा है लाइव टेलीकास्ट, विधानसभा में हर कार्रवाई की होती है रिकॉर्डिंग, जिसको देखने से पता चल जाएगा कि किसने किसके साथ क्या किया, शुरुआत किसने की यह सब हो जायेगा दूध का दूध पानी का पानी