राजेंद्र गुढ़ा और लाल डायरी विवाद पर बोले राजेंद्र गुढ़ा के पुराने साथी रहे मंत्री मुरारी लाल मीणा, मुरारीलाल ने लाल डायरी को लेकर सरकार पर लग रहे आरोपों के सवाल पर कहा- आरोप प्रत्यारोप का तो पता नहीं, पर इन सब बातों से ओवरऑल होता है नुकसान, गुढा के साथ घटित घटना के बारे में जब पत्रकारों ने जानी मंत्री मुरारीलाल मीणा की राय, इस पर मंत्री मीणा ने कहा- मैं इस बारे में नहीं बोल सकता कुछ भी, पर गुढ़ा रहे है मेरे पुराने साथी और मित्र भी, सदन में हुए घटनाक्रम की वास्तविकता का नहीं है मुझे पता और ना ही है कोई जानकारी, इसलिए इसके ऊपर नहीं करना चाहता हूं कोई कमेंट, भाजपा का काम है खेल बिगाड़ने का, वहीं सदन में हुई मारपीट को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मंत्री मीणा ने कहा- उस समय सदन की कार्रवाई के दौरान मैं विधानसभा में नहीं था उपस्थित, थोड़ा देरी से पहुँचा था, इस दौरान वहां पर क्या घटना हुई और क्या नहीं हुई, मेरी जानकारी में नहीं है, घटना चाहे जो भी रही हो और गलती गुढा की हो या किसी अन्य किसी और की परंतु राजस्थान में जब से विधानसभा चल रही है, भारतीय लोकतंत्र में विशेषकर राजस्थान में ऐसी परंपरा रही है कि यहां हमेशा सदन चलता है अनुशासित तरीके से, पहली बार जो यह घटना हुई है मैं इस घटना की करता हूं निंदा