sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज रहे अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर, इस दौरान अपने करीबी राजेंद्र गुढ़ा और लाल डायरी को लेकर पत्रकारों के सवाल को टाल गए सचिन पायलट, लाल डायरी के सवाल को टालते हुए पायलट ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं बचा है कोई मुद्दा, मैं इस बात को कह चुका हूं पहले भी, केंद्र में भाजपा सरकार रहते रही है विफल, यहां राजस्थान में भाजपा है विपक्ष में, यहां भी रही है विफल, अजीब पार्टी है जो केंद्र में सत्ता में भी हो रही है फेल, यहां विपक्ष में भी हो रही है फेल, बीते साढ़े 4 साल में भाजपा के पास कोई मुद्दा बचा नहीं कहने के लिए, आपसी झगड़ों में फंसे हुए हैं भाजपा के नेता, सदन के अंदर और बाहर जो जिम्मेदार विपक्ष का काम होता है वह भाजपा नहीं कर पाई, इस प्रकार की बातें फैलाना चुनाव से पहले, इस तरह की बातें करना, यह भाजपा की है पुरानी आदत, इस साल के अंत में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार बनेगी कांग्रेस की, पायलट के इस जवाब के बाद जब फिर पत्रकारों ने पूछा लाल डायरी को लेकर सवाल, तो पायलट बिना कुछ कहे चल दिए आगे

Leave a Reply