मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक्शन में, श्रीगंगानगर में बीज प्रोडक्शन फील्ड का किया औचक निरीक्षण

db180cdc 25a5 4890 9436 d3996c1e6262
db180cdc 25a5 4890 9436 d3996c1e6262

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक्शन में, आज लगातार दूसरे दिन गंगानगर में रामदेव सीड्स और धालीवाल सीड्स के बीज प्रोडक्शन फील्ड का किया औचक निरीक्षण, इस दौरान मंत्री मीणा को मिली कई खामिया, इसको लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- बीज कंपनी ने यहां रिकॉर्ड में दिखा रखी थी ग्वार की बुवाई, मिला मूंग और यहाँ प्रोग्राम में दिखा रखी है ग्वार, मौके पर मिली मक्का ख़ुद किसान भी मौके पर बोला- मुझे पता ही नहीं की मेरा खेत ले रखा है बीज प्रोडक्शन के लिए, यह किसान भाइयों के साथ है सीधी धोखाधड़ी, इसे किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दास्त, ऐसा करने वालों के साथ होगी सख्त कार्रवाई, बीज माफिया का यह कुकृत्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दुगनी करने के मिशन में पैदा कर रहे हैं रुकावट

Google search engine