पॉलिटॉक्स न्यूज. देश की मशहूर साइकिल कंपनी ‘एटलस’ घाटे के चलते बंद हो गई. गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद में स्थित कंपनी के आखिरी प्लांट को बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं. फैक्ट्री पर तालाबंदी के आदेश पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज के बीच कल-कारखाने बंद होना बेहद चिंताजनक है. वहीं फैक्ट्री बंद होने के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोज एमओयू कर रही है लेकिन लोगों की नौकरियां लगातार जा रही है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के जान की कीमत को सस्ती समझने की भूल न करे सरकार: मायावती
3 जून यानि विश्व सायकिल दिवस के मौके पर प्रसिद्ध साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी किए गए. इस कंपनी में एक हजार से अधिक लोग कार्यरत थे जो अब एक झटके में बेरोजगार हो गए.
Ghaziabad: Atlas Cycles (Haryana) Limited pastes a notice outside its production plant in Sahibabad, announcing temporary layoff of its employees. Mahesh Kumar, a leader of a workers' union at the unit, says, "Around 1000 people work at the unit". pic.twitter.com/WdrA4x4gvb
— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2020
इस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विश्व सायकिल दिवस के मौके पर सायकिल कम्पनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. एक हजार से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए. सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार, लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं.
..लोगों की नौकरियाँ बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियाँ और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2020
लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी.’
यह भी पढ़ें: यूपी में प्रियंका गांधी की बढ़ती सक्रियता कहीं अखिलेश-मायावती को डरा तो नहीं रही!
इसी कड़ी में मायवती ने कहा कि एक तरफ तो सरकार बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रही है जबकि यहां कारखानें बंद होने की खबरें आ रही हैं. सरकार को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए. एक ट्वीट करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘ऐसे समय जबकि लॉकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है जबकि उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है. सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है.
यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है व इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी।
— Mayawati (@Mayawati) June 4, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है. खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है. इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी.’